पूर्वांचल

महाशिवरात्रि का पर्व कल, हरिहरनाथ धाम पहुंचे जिलाधिकारी

भीड़ के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस महकमे को दिया आदेश

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने गुरुवार को बाबा हरिहरनाथ धाम मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों सहित संवेदनशील स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था होगी। भीड़भाड़ वाले संभावित स्थलों पर विशेष सतर्कता टीम रहेगी। संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। पर्व के अवसर पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व धार्मिक स्थलों पर सघन जांच व तलाशी अभियान चलाया जाएगा। जनसुविधाएं, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 प्रभावी, 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा आदेश

यह भी पढ़ेंः प्रेमी ने पंचायत में खाया जहर, गुजरात से शंकरगढ़ पहुंचे प्रेमिका के परिजन

जिलाधिकारी ने कहा, असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। अवश्यकतानुसार मंदिरों, स्थलों का समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक कर निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 ढ़ग प्रकिया संहिता लागू है। इसका अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है।

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख शिवमंदिरों- बाबा सेमराधनाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम मंदिर गोपीगंज सहित शिवमंदिरों पर शिवभक्तों/कवरियों की संभावित भीड़ के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा आवश्यक जनसुविधाओं की उपलब्धता के साथ कानून व्यवस्था के लिए भी पूर्ण व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button