मतगणना के लिए की गई ब्रीफिंगः कप्तान ने समझाई जिम्मेदारी
कर्तव्यों के निर्वहन के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
विजयी प्रत्याशियों द्वारा जुलूस निकालना पूर्णतया प्रतिबंधित
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। एसपी डा. अनिल कुमार व एएसपी राजेश भारती ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मतगणना ड्यूटी में लगाए गए पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की।
एसपी ने सभी को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदेशों की जानकारी दी गई। मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम पर विशेष सतर्कता बरतते हुए दायित्व निर्वहन की अपील की गई। एसपी ने कहा, मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी, पुलिस बल विभाग की गरिमा बनाए रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतें।
CBSE Result 2023: जान देने की क्या जरूरत थी कुणाल, नंबर ही तो कम आए थे! |
UP को मां और Mumbai को मासी का दर्जा देते हैं नॉर्थ इंडियंसः मनसे विधायक |
एसपी ने कहा कि मतगणना का परिणाम घोषित होने के उपरांत विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने का प्रयत्न किया जा सकता है, जिससे अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में समस्त क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त करते रहेंगे। किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नहीं निकालने देंगे।