Peace Committee meeting: शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत एसडीएम व क्षेत्राधिकारी द्वारा भदोही व दुर्गागंज थाने पर की गई बैठक
कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही. मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को भदोही और दुर्गागंज थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मोहर्रम कमेटी, ताजियादारों एवं ताजिए के अन्य सदस्यों, सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, संभ्रांत लोगों व डिजिटल वालंटियर से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की गई।
यह भी पढ़ेंः संदिग्ध दशा में मौत, हत्या का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
एसडीएम और सीओ ने सभी की समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव भी मांगे गए। अधिकारी द्वय ने त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। कहा कि ताजिया ले जाने के लिए नये रास्ते का निर्माण नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। ताजिया मार्ग में बिजली के तारों की व्यवस्था देखने व मार्ग की साफ-सफाई के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया।
अधिकारी द्वय ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करने वाले के खिलाफ क़ड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः इमरजेंसी में भर्ती होने वाले का 48 घंटे फ्री इलाज करवाएगी योगी सरकार
यह भी पढ़ेंः बांध से छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, बढ़ रहा गंगा का जलस्तर