महिला स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में उमड़ी भीड़, 500 की हुई जांच
स्वयंसेवी संस्था माय होम इंडिया और कल्याण हास्पिटल के डाक्टरों ने दिया परामर्श
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सूर्या बालिका इंटर कालेज में शनिवार को स्वयंसेवी संस्था माय होम इंडिया की भदोही इकाई के सहयोग से निशुल्क हेल्थ कैंप काआयोजन किया गया। इस हेल्थ कैंप में कल्याण हॉस्पिटल मोढ़ के डाक्टरों की टीम ने 500 से अधिक रोगियों का परीक्षण कर उन्हे समुचित परामर्श प्रदान किया। इस दौरान लोगों को रक्तदान लिए प्रेरित करते हुए निशुल्क दवाएं प्रदान की गईं।
वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ केएम मंजरी ने बताया कि, प्रायः देखने में आता है कि महिलाएं पुरुष डाक्टरों के समक्ष अपनी समस्या खुलकर नहीं रख पाती हैं। इसलिए इस महिला स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया, ताकि वह खुलकर अपनी समस्या बता सकें और उनका समाधान किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः PRATAPGARH: छह महीने के लिए पांच गुंडे जिला बदर
यह भी पढ़ेंः खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा, आठ नमूनों को भेजा गया लैब
बताया कि महिलाओं के इस स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरुक करते हुए मास्क वितरित किया गया। इसके पश्चात बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं दी गईं। स्वास्थ्य कैंप में 500 से अधिक बालिकाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उपचार कराया। महिलाओं में एनीमिया, ब्लड प्रेशर सहित अन्य रोगों का परामर्श दिया गया। इस दौरान बालिकाओं का सीबीसी, कंपलीट ब्लड काउंट सहित महत्वपूर्ण जांच के लिए रक्तक नमूना लिया गया। स्किन रोग विशेषज्ञ डा. शिखा मिश्रा ने त्वचा रोग से पीड़ित महिलाओं की जांच की।
डॉ सीताराम मिश्र और स्वयंसेवी संस्था माय होम इंडिया के जिला संयोजक सुशील मिश्र ने बताया कोरोना वायरस एक बार फिर से पड़ोसी देश में सक्रिय हो रहा है। इसलिए हम सभी को अभी से एलर्ट होना होगा। अभी से लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और खुद के साथ-साथ अपने परिवार का जीवन सुरक्षित बनाएं। हेल्थ कैंप को संपन्न कराने में प्रबंधक राजन दुबे, प्रधानाचार्य अनीता मिश्रा, शिल्पा, आरती, आंचल जायसवाल, शिल्पा पाल, पवन विश्वकर्मा आदि का भरपूर सहयोग रहा।
यह भी पढ़ेंः शौचालय से निकलते ही नकाबपोश बदमाशों ने नवविवाहिता को दबोचा
यह भी पढ़ेंः डीएम ने किया डीघ ब्लाक का निरीक्षण, उर्वरक वितरण की ली जानकारी
बाबा सेमराध नाथ मैराथन दौड़ आजः भदोही. रविवार को कोइरौना क्षेत्र के वीएनपी इंटर कॉलेज खेदौपुर के तत्वावधान में 19वीं बाबा सेमराधनाथ अखिल भारतीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।सुबह 9.30 बजे कोइरौना स्थित कॉलेज के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया जाएगा। दौड़ का समापन सेमराध स्थित मंदिर प्रांगण में होगा। जहां प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजक पंडित करूणाशंकर पांडेय ने बताया कि मैराथन में सैकड़ों धावक हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु, सांसद रमेशचंद बिंद, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, विधायक विपुल दुबे, प्रभारी ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्र, राजेश मिश्र आदि शिरकत करेंगें।