जौनपुर. खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम सेवई नाला पुलिया के पास बीती देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जा से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी एक मुठभेड़ के दौरान की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में खुटहन के साथ-साथ सरपतहा और शाहगंज थाने की पुलिस टीम शामिल रही।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात जनपदीय पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्र में गश्त पर थीं। इसी दरम्यान खुटहन थाना क्षेत्र में सरपतहा रोड पर दो बदमाशों की जानकारी मिली। इस पर खुटहन थाने की पुलिस ने सेवई नाला पुलिया के पास बाइक सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार दोनों युवक फायरिंग करते हुए भागने लगे।
इस पर मौके पर मौजूद पुलिस ने बैकअप मांगा। जानकारी होते ही सरपतहा और शाहगंज थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और घेरकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष खुटहन दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि जब बाइक सवार युवकों को रोक गया तो वह पुलिस की गाड़ी को हिट करते हुए भागने लगे। इसी दौरान वह असंतुलित होकर गिर पड़े।
भागने की कोशिश में बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। हालांकि, पुलिस की सक्रियता के आगे उनकी एक नहीं चलीऔर जवाबी कार्रवाई में दोनों को गिरफ्तार करलिया गया। गिरफ्त में आए इरफान उर्फ किन्नी पुत्र कल्लू उर्फ शेर अली (बहरौली,लंभुआ, सुल्तानपुर और आजाद पुत्र जहूर (बघवारा, मटियारा, सरपतहा, जौनपुर) को घायलावस्था मेंअस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दोनों शातिर पशु तस्कर हैं। इनके खिलाफ नये-पुराने मिलाकर कुल पांच मामले दर्ज हैं। खुटहन पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दोनों के खिलाफ केस दर्ज करलिया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम एसओ खुटहन दिव्यप्रकाश सिंह, एसएसआई सकलदीप सिंह, एसआई वीरेंद्र कुमार गौतम, एसओ सरपतहा अरविंद सिंह, एसओ शाहगंज रोहित कुमार मिश्र समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।