साइबर सेल प्रयागराज नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय लगाया कैंप
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 15वीं यूपी वाहिनी एनसीसी (NCC) का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कैडेट्स को साइबर क्राइम से बचाव का तरीका बताया गया।
नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय, जमुनीपुर परिसर में आयोजित कैंप में साइबर क्राइम विभाग से एक्सपर्ट जय प्रकाश सिंह और अनमोल सिंह ने साइबर क्राइम पर विस्तार सेप्रकाश डाला। साइबर क्राइम के प्रकार, ठगी की घटनाओं से अवगत कराते हुए इनसे बचाव का तरीका भी बताया।
कमांडेंट कर्नल पीएस महापात्रा व डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एलबी सिंह के नेतृत्व मेंआयोजित शिविर में कैडेट्स को बताया गया कि साइबर क्राइम का शिकार होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करके क्राइम की सूचना दें, ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सके। इसी तरह मोबाइल चोरी हो जाने या गुम होने पर CEIR.ORG पर घटना की जानकारी दें।
साइबर सेल प्रयागराज द्वारा डिजिटल अरेस्ट, आनलाइन ट्रेडिंग, शेयर बाजार में इनवेस्ट के नाम पर होने पर वाले फ्राड, ब्लैकमेलिंग के नाम पर पैसे की ठगी से अवगत कराया।
जागरुक करते हुए यह भी बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड होने की दशा में तत्काल 1930 पर काल करें और www.cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज कराएं। कैंप में एडजुटेंट मेजर विमल कुमार उत्तम, लेफ्टिनेंट मनोज सिंह, योगेंद्र सिंह, कृपाशंकर, सूबेदार मेजर रवि सिंह, सूबेदार राजेंद्र के साथ साइबर सेल प्रभारी एसआई विनोद कुमार, जय प्रकाश सिंह, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।
One Comment