अवध

‘नशा नाश की जड़, खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं’

सीएमओ सभागार में मनाया गया सोसाइटी फार एडिक्शन साइकोलाजी का स्थापना दिवस

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सोसायटी फॉर एडिक्शन साइकोलॉजी (Society for Addiction Psychology) का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। सीएमओ सभागार में आयोजित फाउंडेशन डे पर  जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ टीम के द्वारा नशे के सेवन से होने वाली बीमारियों, उपचार और सतर्कता पर जानकारी दी गई।

सोसाइटी के सचिव प्रोफेसर गौरीशंकर कलोइया (एम्स, नई दिल्ली) के मार्गदर्शन में आयोजित स्थापना दिवल कार्यक्रम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने विशेष अनुमति प्रदान की और एनसीडी के नोडल डा. बीएन सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 दबंगों द्वारा कब्जाई जा रही नंबरी भूमि, समाधान दिवस में लगाई गुहार
 पेड़-पौधे लगाएं और संतान की तरह उसकी सेवा भी करेः डा. वाचस्पति

मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय ने विभिन्न प्रकार के नशे की बीमारि से अवगत कराते हुए उसके इलाज और बचाव पर विस्तार से जानकारी दी। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक पराशर ने ऐसे मरीज़ों की मनोस्थिति के चरण के आधार पर काउंसिलिंग द्वारा उपचार के तरीके बताए।

मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्यकत्री डा. शांति ने मानसिक प्रकोष्ठ कार्यक्रम की जानकारी दी और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए कहा। इस मौके पर डा. पल्लवी पांडेय, रामरति यादव, आशीष, डा. विनोद, विनय भारती, सुरेंद्र पाल एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 तुम्हारे बाद ऐ ग़रीब बाबा, सितम पे सितम हुआ हम पर…
 उपश्रमायुक्त दफ्तर पहुंचे इफको के ठेका मजदूर, शनिवार को भी ड्यूटी देने की मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button