कुछ इस तरह दिखती हैं स्मार्ट बनने जा रहे प्रयागराज की गलियां
चौक की गलियों में पुलिस आवास के गेट पर भी किया गया अतिक्रमण, आवागम मे हो रही दिक्कत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एक तऱफ शहर को सजाने-संवारने की कोशिशें जारी हैं तो दूसरी तरफ शहर को बदरंग किए जाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। शहर में गंदगी फैलाने, जगह-जगह कूड़े का ढेर लगाने के आदी हो चुके शहरियों की आदतों में सुधार नहीं हो रहा है।
गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वालों ने कोतवाली क्षेत्र के ठीक पहले चूड़ी वाली गली में पुलिस आवास को भी नहीं छोड़ा। पुलिस आवास के गेट से लेकर पूरी गली में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिस कारण रानीमंडी को जोड़ने वाली गली के लोग कूड़े के ढेर के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ेंः डेंगू के डंक से ग्रामीण बेहाल, युद्धस्तर पर करवाई जाए फागिंगः उज्ज्वल रमण
यह भी पढ़ेंः International online seminar: दिव्यांगों का जीवन आसान बना रहा नार्सेप
यह भी पढ़ेंः वार्षिक खेलकूद में कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
गली में चारों तरफ रद्दी का ढ़ेर, कूड़े का अंबाल लगा हुआ है। इसके अलावा बची-खुची जगह पर ट्राली और ठेलेवालों ने कब्जा जमा रखा है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। गली में घुसते ही रद्दी का ढेर दिखने लगता है। यहां तक कि जब अधिकारियों की गाड़ियां यादगारे हुसैनी इंटर कालेज में आती हैं तो उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
गली में आगे बढ़ने पर रद्दी वालों की ट्रालियां, गली में विद्यालय की दीवार से सटी टीन की अवैध झोपड़ी, राहगीरों तथा छात्रों के आवागमन को बाधित करती हैं, जिससे समस्त क्षेत्रवासियों को बहुत असुविधा होती है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।