अवध

ईंट-भट्ठे पर काल बन गिरी बिजली, दो मजदूरों की मौत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोमवार की शाम बिगड़े मौसम की वजह से जिले में जनहानि भी हुई है। तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बरसात से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं वज्रपात (Lightning) की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा यमुनापार (Yamunapar, Prayagraj) के मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुरर गांव में हुआ।

जानकारी के मुताबिक परानीपुर गांव में स्थानीय ग्राम प्रधान का एक ईंट-भट्ठा है। जिस पर मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए मजदूर कार्य करते हैं। बताया जाता है कि सोमवार की शाम जिस समय मौसम खराब हुआ, उस समय मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान आसमान में तेज आवाज के साथ ईंट-भट्ठे पर बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से चार लोग झुलस गए।

 बसपा सांसद अफजाल के राजनैतिक करियर पर लगा विरामः लोकसभा की सदस्यता गई
 Pratapgarh: लखनऊ हाईवे पर कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चार लोगों की मौत
 सांझ ढलने से पहले ही बिगड़ गया मौसम, आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
 रुपया नहीं देने पर युवक ने मौसेरे भाई को गोली से उड़ाया

सभी लोगों को ईंट-भट्ठा संचालक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया, जहां पर सूरज पुत्र संतोष सांडे (निवासी बिलासपुर, छत्तीसगढ़) और लखेश्वरी देवी पत्नी वसावन टंडन (निवासी छत्तीसगढ़) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दिनेश पुत्र राम खेलावन (निवासी प्रतापगढ़) और वासवन पुत्र राम निवास (निवासी छत्तीसगढ़) का इलाज जारी है।

वज्रपात की सूचना पर तहसील प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। एसडीएम मेजा अभिनव कनौजिया ने बताया कि मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। बताते चलें कि सोमवार की शाम बिगड़े मौसम की वजह से भारी नुकसान हुआ। तेज हवाओं के झोंके से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। जोरदार बरसात से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। कई क्षेत्रों में रातभर बिजली नहीं आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button