जिलाधिकारी ने प्राइमरी के बच्चों से पूछा सवाल, मिला एकदम सटीक जवाब
गौरांग राठी ने परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, कायाकल्प के कार्यों पर जताई संतुष्टि, गांव को स्मार्ट बनाने का दिया निर्देश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सुरियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय महजूदा का जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षक की भूमिका में बच्चों से सवाल-जवाब भी किया। प्राथमिक विद्यालय महजूदा के विद्यार्थियों से डीएम गौरांग राठी ने लगभग आधे घंटे तक सवाल पूछे और शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की।
सही उत्तर देने पर डीएम ने बच्चों को टाफी देकर उत्साह बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एमडीएम के गुणवत्ता की जांच की व बालक-बालिका शौचालय देखने के बाद डीएम ने मल्टीपल हैंडवाश की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः समाधान दिवसः झूंसी और नैनी में जिलाधिकारी ने सुनीं समस्याएं
यह भी पढ़ेंः मकान के सामने से भाजपा नेता का ट्रैक्टर उठा ले गए चोर
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में सभी अध्यापक व रसोइया मौजूद रहे। विद्यालय के बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता देखकर जिलाधिकारी खुश दिखे।
जिलाधिकारी ने संकुल भवन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व कायाकल्प योजना के कार्यो को लेकर ग्राम प्रधान की सराहना की। डीएम के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान राजमणि पांडेय ने ग्राम महजूदा को जिलाधिकारी से गोद लेने की अपील की। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को स्मार्ट गांव बनाने का निर्देश दिया।