अवधराज्य

नेशनल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली, मतदान के प्रति किया जागरुक

25 मई को शत प्रतिशत मतदान का किया आह्वान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम अनवरत जारी है। शहर से लेकर गांवों तक में स्थित विद्यालयों के द्वारा भी मतदाताओं को जागरुक करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

इसी क्रम में गुरुवार को डीसीपीसी के तत्वावधान में नेशनल इंग्लिश स्कूल, प्रयाग स्ट्रीट, कटरा के बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली। स्कूल के परिधान में बच्चों ने झंडा, बैनर और तख्ती लेकर विद्यालय और आसपास के मोहल्लों में जागरुकता रैली निकाली और सभी जनसामान्य से मतदान की अपील की।

रैली के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग की अपील से भी अवगत कराया गया। रैली से पूर्व स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य दीपा जोशी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व समझाया गया। प्रधानाचार्य ने कहा, बड़े त्याग और बलिदान के पश्चात हम सभी को मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ है। इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। अंत में सभी बच्चों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई।

डीसीपीसी के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों से आह्वान किया कि वह घर जाकर अपने घरवालों और आसपास रहने वालों को मतदान केलिए प्रेरित करेंगे, ताकि मतदान के दिन अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें। संचालन संगठन संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम में समिति के अजीत कुमार सिंह, संदीप सोनी समेत विद्यालय के अध्यापक, स्टाफ एवं परिचारक वर्ग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button