अवध

पेड़-पौधे लगाएं और संतान की तरह उसकी सेवा भी करेः डा. वाचस्पति

शंकरगढ़ रेंज में वन विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा रोपे गए 586918 पौधे

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रदेश में एक साथ चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत शनिवार को शंकरगढ़ वन रेंज में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया। विधानसभा बारा के विधायक डा. वाचस्पति की अगुवाई में शंकरगढ़ रेंज की ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा में पौधरोपण किया गया।

बारा विधायक डा. वाचस्पति ने कहा कि पौधा लगाना और उसकी सेवा करने के ढेर सारे फायदे हैं। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को भी देवतुल्य माना गया है। ‘एक वृक्ष सौ पुत्र समान’ की कहावत हमारे यहां सदियों से चली आ रही है। घर-घर में नीम, पीपल, बरगद, तुलसी आदि की पूजा की जाती है। धार्मिक महत्व से इतर इन पेड़-पौधों से जो हमें प्राप्त होता है, उससे सभी भिज्ञ हैं। यही हमें प्राणवायु के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर फल-फूल प्रदान करते हैं। ऐसे में हम सभी का नैतिकदायित्व बनता है कि हम पेड़ लगाएं और अपने संतान की तरह उसकी सेवा करें।

तुम्हारे बाद ऐ ग़रीब बाबा, सितम पे सितम हुआ हम पर…
उपश्रमायुक्त दफ्तर पहुंचे इफको के ठेका मजदूर, शनिवार को भी ड्यूटी देने की मांग

प्रदेश सरकार के आह्वान पर शनिवार को शंकरगढ़ वन रेंज के शंकरगढ़ और जसरा ब्लाक में वन विभाग के साथ अन्य विभागों के द्वारा 586918 पौधे लगाए गए। इस मौके पर शंकरगढ़  के खंड विकास अधिकारी रामविलास राय, ग्राम प्रधान कामता सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, रेंजर अजय कुमार, जसरा मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ल के साथ तमाम ग्रामीण और वन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

 पौधरोपण अभियानः पावर प्लांट में रोपे गए पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प
 केपी मिश्र महिला डिग्री कालेज में शिक्षकों और छात्राओं ने रोपे 475 पौधे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button