अवध

घर-घर लहराएगा तिरंगा, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होंगे अस्पताल और विद्यालय

जिलाधिकारी ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मातहत अफसरों को दिए निर्देश

आलोक गुप्ता

प्रयागराज. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस को पूरे जोश के साथ मनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसका प्रमुख आकर्षण हर घर तिरंगा कार्यक्रम है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत 11 अगस्त से ही हो जाएगी। इसके साथ ही विद्यालयों में भी आजादी की वर्षगांठ पर सप्ताहभर विविध आयोजन होंगे। जिलाधिकारी ने उक्त के संबंध में कीजा रही तैयारियों की समीक्षा की और विद्यालयों व अस्पतालों को रंग-बिरंगी रोशने से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

संगम सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने नगर निगम को विभिन्न चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरूषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई, चूने का छिड़काव कराने के लिए कहा। उन्होंने इन स्थलों पर 13 अगस्त से ही लाइटिंग की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी अस्पतालों में भी लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ेंः विष्णु की निशानदेही पर एके47 राइफल और 375 गोलियां बरामद

स्कूलों में 11 अगस्त से ही बड़े कार्यक्रम कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने 11 अगस्त से ही सभी कार्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था किए जाने एवं अमृत सरोवरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए नगर निगम एवं जिलाराज पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त, तक आयोजित किए जाने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सभी उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।

यह भी पढ़ेंः आतंक के आका अल जवाहिरी का अंतः अमेरिकी ड्रोन ने बनाया निशाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button