प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समीपवर्ती जनपद भदोही के गोपीगंज से स्मैक खरीदकर सप्लाई करने जा रहा एक तस्कर संदीपन घाट पुलिस (जनपद कौशांबी) के हत्थे चढ़ गया। पन्नोई मोड़ केपास चेकिंग के दौरान धरे गए तस्कर केपास से बरामद स्मैक की कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है।
यह गिरफ्तारी एएनटीएफ व संदीपघाट की संयुक्त टीम ने की है। एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक अतुलकुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वह टीम के साथ पन्नोई मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से एलर्ट पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।
गिरफ्त में आए युवक के पास से 271 ग्राम स्मैक (बाजारू कीमत 27 लाख रुपये) के अलावा नगदीऔर बाइक बरामद हुई है। स्मैक तस्कर सोनू पुत्र रामचंद्र प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के ताड़बाग का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह स्मैक गोपीगंज के आगे हाईवे से किसी व्यक्ति सेखरीदी थी। इसके बाद वह प्रयागराज व कौशांबी के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में संदीपनघाट थाने से एसई अवधराज यादव भी अपनी टीम के साथ शामिल रहे।