भदोही (संजय सिंह). भदोही थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। यह शव लगभग 30 वर्षीय युवक का प्रतीत हो रहा है। शव कोअज्ञात में चीरघर भेजा गया है।
भदोही पुलिस ने बताया कि 4/5 अक्टूबर की रात्रि में थाना भदोही क्षेत्र में अप लाइन पर एक युवक का शव पड़ा दिखा, जिसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। आशंका है कि युवक या तो चलती ट्रेन से गिरा होगा या फिर चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया होगा।
शरीर पर चेकदार शर्ट (सफेद-गहरा नीला) और एक फार्मल पैंट है और पैर में हवाई चप्पल है।