राज्य

Delhi-Meerut expressway: भीषण हादसे में दंपती समेत छह लोगों की मौत, गलत लेन पर दौड़ रही थी बस

The live ink desk. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi-Meerut expressway) पर मंगलवार को हुए एक भीषण हादसे में एसयूवी सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन वयस्क और तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि एक बच्चे समेत दो लोग घायल हुए हैं। यह हादसा स्कूल बस और एसयूवी कार की सीधी टक्कर से हुआ। बस गलत लेन में आ रही थी और इसी दौरान सामने तेज रफ्तार से आ रही कार से टकरा गई।

इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरलहो रहा है, जिसमें गलत लेन में फर्राटा भर रही बस साफ-साफ दिख रही है, जो सामने से आ रही एसयूवी कार से टकरा जाती है। लालकुआं से दिल्ली की तरफ जाने वालीलेन में हुए हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि मृतकोंका शव चीरघर भेजा गया।

टेंपो-टैंकर भिड़ंत में मृतकों की संख्या 12 हुई, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे आईजी
बेकाबू टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार आठ लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

हादसे के बाद छानबीनमें जुटी पुलिस के हाथ जो प्राथमिक जानकारी सामने आई है। उसके मुताबिक कार सवार लोग मेरठ के धनपुर, थाना इंचौली के रहने हैं और दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। हादसे का शिकार हुए परिवार के दिनेश पाल ने बताया कि इस हादसे में नरेंद्र यादव (45), अनीता (42) पत्नी नरेंद्र यादव, बबिता (38) पत्नी धर्मेंद्र, हिमांशु (12) पुत्र नरेंद्र, करकित (15) पुत्र नरेंद्र और वंशिका (7) पुत्री धर्मेंद्र की मौत हुई है, जबकि धर्मेंद्र यादव (42) और आर्यन (8) पुत्र धर्मेंद्र को गंभीर चोटें आई हैं।

राम मंदिरः जनवरी में विराजेंगे रामलला, 1000 साल तक नहीं पड़ेगी रिपेयरिंग की जरूरत
घर से निकली महिला और अप लाइन पर आती ट्रेन के सामने लेट गई!

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की अधितम रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। ऐसे में यदि अचानक से कोई वाहन सामने आ जाता है तो उस स्थिति में गाड़ी को कंट्रोल कर पाना मुश्किल होजाता है। इस हादसे में भी यही हुआ।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi-Meerut expressway) और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, तिपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। बताया जाता है कि आज सुबह एक स्कूल बस चालक ने गाजीपुर में सीएनजी डलवाई। इसके बाद तेज रफ्तार में लगभग आठ किलोमीटर तक गलत लेन में बस को चलाता रहा। उसकी इस हरकत की वजह से छह लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। यह बस ग्रेटर नोएडा के बाल भारती पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button