प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सिंह चहल प्रदेश के आगरा, मथुरा, चंदौली और अमरोहा में इसी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत जिलाधिकारी ने मातहत अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित होने वाले एयरफोर्स डे, माघ मेला, चुनाव, महाकुंभ-2025 जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिल-जुलकर टीम भावना के साथ कार्य करें। सभी कार्य एवं कार्यक्रम सकुशल ढंग से संपन्न होंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) जगदंबा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) जेपी सिंह, मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह आदि मौजूद रहे।
घोसी उपचुनावः सपा की जीत पर पार्टी पदाधिकारियों ने बांटी मिठाई |
ऑपरेशन कन्विक्शनः हत्यारोपी को आजीवन सश्रम कारावास, 60 हजार का अर्थदंड |