पश्चिमांचलराज्य

डायरिया बच्चों की मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारणः प्रो. रूपा राजभंडारी

टीएमयू के पेडियाट्रिक विभाग में अभिभावकों को किया गया अवेयर

मुरादाबाद. दस्त अर्थात डायरिया एक साल से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। अभिभावकों को ओआरएस का घोल बनाने के साथ कब और कैसे देना है, इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। यह बातें तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के बाल रोग विभाग की एचओडी प्रो. रूपा राजभंडारी सिंह ने कही।

टीएमयू बाल रोग विभाग की एचओडी प्रो. रूपा राजभंडारी सिंह ने ओरआरएस के फायदे बताते हुए कहा, दस्त (डायरिया) एक साल से कम उम्र की बच्चों में मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। दस्त में बच्चों की मृत्यु का कारण शरीर में पानी की कमी होना है।

ऐसे में पानी की कमी की पूर्ति केलिए ओआरएस (ORS) का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे बीमार बच्चों के लिए ओआरएस (ORS)  किसी अमृत से कम नहीं है। राजभंडारी ने कहा, यदि सही समय पर ओआरएस शुरु कर दिया जाए तो हल्की दस्त में बच्चे को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

बच्चों के माता-पिता को ओआरएस (ORS) का घोल कैसे बनाना, कब और कैसे देना चाहिए, एक बार बना हुआ मिश्रण कब तक रखना चाहिए, दस्त लगने पर कब अस्पताल जाना चाहिए, आदि जानकारी दी गई। घर पर ओरआरएस न होने पर ओआरएस (ORS) घोल बनाने का तरीका भी समझाया।  

पेडियाट्रिक वार्ड में एडमिट बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर और डांस कम्पटीशन की एक्टिविटी कराई गईं, जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। पेडियाट्रिक रेजिडेंट डा. इशिता की अगुवाई में एमबीबीएस फोर्थ ईयर के स्टुडेंट्स की ओर से ‘दस्त दुविधाः दो परिवारों की कथा’ नाटक की प्रस्तुति दी गई।

नाटक में एमबीबीएस स्टुडेंट्स- हर्ष त्यागी, देवांशी मेंहदीरत्ता, विमर्शी शुक्ल, दिव्यांशी जैन, दिव्या जैन आदि शामिल रहीं, जबकि हितेश ने नरेटर की भूमिका निभाई तो गौरी ध्यानी ने स्क्रिप्ट लिखी। नाटक में दो परिवारों की कहानी बताई, जिसमें एक परिवार के बच्चे को डॉक्टर की सलाह मान कर ओआरएस दिया गया, जबकि दूसरे परिवार के बच्चे को झाड़फूंक से ठीक करने की कोशिश की गई। पहले परिवार का बच्चा जल्दी ठीक हुआ और दूसरे परिवार के बच्चे को हालत बिगड़ने के कारण भर्ती करना पड़ा। इस अवसर पर डा. श्रुति जैन, डा. बीके गौर, डा. फातिमा अफरीन मौजूद रहीं। संचालन डा. एनएस चितंबरम ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button