अवधताज़ा खबरराज्य

ईवीएम मिलने से लेकर स्ट्रांग रूम में जमा करने तक सक्रियता से निभाएं जिम्मेदारीः डीईओ

ATL ग्राउंड से रवानगी के लिए पहुंचने लगीं पोलिंग पार्टियां, शीघ्र शुरू हो जाएगी रवानगी

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर छठवें चरण में मतदान 25 मई को होगा। मतदान के लिए एक दिन पहले यानी 24 मई को ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी और अब से कुछ ही देर में एटीएल ग्राउंड से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी। एटीएल ग्राउंड पर पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाली बसों का क्रमवार पार्क करवा दिया गया है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी और सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने सभी पीठासीन अधिकारियों और सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा, मतदान के उपरांत सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को मंडी स्थल महुली में जमा करवाना सुनिश्चित करवाएं।

डीईओ संजीव रंजन ने बताया कि वेयर हाउस से सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित एटीएल ग्राउंड लाया गया, जहां से इनका वितरण निर्धारित पोलिंग पार्टियों को किया जाएगा और एटीएल ग्राउंड से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी।

25 मई, 2024 को मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन नवीन मंडी स्थल महुली में बने स्ट्रांग रूम में पीठासीन अधिकारियों द्वारा मशीनों को जमा किया जाएगा। सभी विधानसभाओं की मशीनों के वितरण एवं जमा कराने की जिम्मेदारी संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर और सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की होगी। रिजर्व/नान फंक्शनल (मॉक पोल के दौरान खराब) ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को अफीम की कोठी में बने स्ट्रांग रूम में रखा जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद कोई भी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन पीठासीन अधिकारी एवं सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के पास जमा करने से अवशेष नहीं रहनी चाहिए।

इसके पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक पवन कुमार मालापति और एसपी सतपाल अंतिल के साथ महुली स्थित स्ट्रांग रूम का जायजा लिया और वहां पर सुरक्षा के निमित्त किए गए इंतजाम देखे। निगरानी के लिए बनाई गई सीसीटीवी व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button