पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू, अब तक 982 की मौत
नई दिल्ली (the live ink desk). पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इन दिनों प्राकृतिक आपदा के संकट से जूझ रहा है। बाढ़ से पूरे पाकिस्तान की हालत खराब हो चुकी है। पाक के कई इलाकों में अब तक कुल 33 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की जद में आने से 982 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1456 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। शहबाज शरीफ की सरकार बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए सेना को भी लगाया है।
यह भी पढ़ेंः वकालत से सीधे जज बनने वाले एसएम सीकरी के बाद यूयू ललित बने 49वें मुख्य न्यायाधीश
पाकिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि इस बाढ़ में 3000 किलोमीटर से अधिक की सड़कें, 150 पुल और लगभग सात लाख मकान बह गए हैं। पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट डॉन ने शनिवार को सुबह एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें तबाही का मंजर दिख रहा है। इस बाढ़ से भारी जनहानि के साथ-साथ फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं।
यह भी पढ़ेंः ग्लोबल लीडर्स की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता
डॉन की खबर के मुताबिक क्वेटा और उसके बाहरी इलाके पूरी तरह सेपानी में डूबे हुए हैं। यहां पर बीते 36 घंटे लगातार बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होगया है। हजारों परिवार बेघर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंध और बलूचिस्तान एरिया बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन दोनों क्षेत्रों में रेलवे का संचालन ठप कर दिया गया है।