प्रयागराज (आलोक गुप्ता). महापौर गणेश केसरवानी ने मंगलवार को शहरभर में चलाए जा रहे नाला सफाई अभियान का जायजा लिया। सदर बाजार नाला, धोबीघाट नाला व आशा हास्पिटल नाले का निरीक्षण करने के दौरान कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर संबंधित फर्मों पर जुर्माना और अवर अभियंता से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है।
महापौर गणेश केसरवानी ने सबसे पहले सिविल लाइंस के धोबीघाट चौराहे से चौधरी चुन्नी हलवाई के पीछे से धोबी घाट होते हुए रानी रेवती देवी स्कूल के पास तक के नाले का निरीक्षण किया। पूरा नाला गंदगी से पटा मिला। पानी रुका हुआ था। नाला अंतिम छोर तक साफ नहीं कराया जा रहा था। मजदूर भी कम संख्या में लगाए गए थे।
इसी तरह हीरा हलवाई के पास का नाला सिल्ट से पटा मिला। हल्की बरसात में भी जलभराव हो जाएगा। गंगा नगर में म्योर रोड गंगा मेमोरियल स्कूल से आर्दश ज्योति स्कूल तक का नाला सिल्ट व गंदगी से पटा पाया गया। यहां भी सफाई का कार्य नहीं हो रहा था।
अशोक नगर में म्योर रोड क्रासिंग से श्रीचंद्र के मकान से पत्रिका देवी स्कूल के आगे तक का नाला सिल्ट व गंदगी से भरा पाया गया। पूरे नाले में गंदा पानी जमा था और सबसे बड़ी बात सफाई भी नहीं हो रही थी। सिविल लाइन्स में मुख्य न्यायाधीश आवास से न्याय मार्ग क्रासिंग व पानी की टंकी चौराहे तक का नाला सिल्ट से भरा मिला।
दुर्गा पूजा मोड़ से इंद्रपाल के मकान होते हुए कछार तक का नाला पूरी तरह से सिल्ट व गंदे पानी से भरा पाया गया। सफाई का कार्य न तो जनकार्य विभाग से किया जा रहा है और न ही स्वास्थ्य विभाग से।
सफाई कार्य की स्थिति का जायजा लेने के बाद महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने रोष जाहिर किया और बरसात से पहले सभी नालों की सफाई तेजी से करवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा सफाई कार्य़ में संलग्न संबंधित फर्मों पर 50,000 रुपये जुर्माना लगाने और संबंधित अवर अभियंता, सहायक अभियंता को चेतावनी जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
मेयर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जोन में नालों की सफाई का कार्य तेजी से करवाएं। नाला साफ करवाने के 48 घंटे के भीतर सिल्ट को हटाया जाए। जलभराव की स्थिति में सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि अहमद अली, संतोष कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, स्वास्थ्य अधिकारी डा. अभिषेक, अनिल कुमार मौर्य, नगर अभियंताव राम सक्सेना मौजूद रहे।