The live ink desk. ओमान में बंदरगाह पर तेल टैंकर के पलट जाने से 16 लोगों का चालक दल लापता हो गया है। इस दल में तीन श्रीलंकाई नागरिक और 13 भारतीय शामिल थे। तेल टैंकर पलटने के बाद रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र (MSC) ने बताया है कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया। यह बंदरगाह (शङर डुकुम) ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर है।
जलमग्न हुए आयल टैंकर की की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की गई है। MSC ने कहा है कि लापता हुए चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है। शिपिंग डेटा से पता चला है कि 2007 में निर्मित यह जहाज 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है। नौवहन से जुड़ी वेबसाइट मैरीटाइम के मुताबिक तेल टैंकर यमन के बंदरगाह से शहर अदन की तरफ बढ़ रहा था।
Oman में जो आयल टैंकर जलमग्न हुआ है, उसकी लोकेशन चार दिन पहले अपडेट की गई थी। यह एक छोटे टाइप का आयल टैंकर है, जिसका प्रयोग छोटी तटीय यात्राओं के लिए किया जाता है। फिलहाल, क्रू मेंबर्स की तलाश में पिछले दो दिनों से चलाया जा रहा तलाशी अभियान जारी है।