ताज़ा खबरभारतसंसार

चुनावी रैली में पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर फायरिंग, मुट्ठी बांध बढ़ाया जोश

The live ink desk. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर एक रैली में जानलेवा हमला किया गया है। शनिवार को हुई रैली के दौरान एक जब डोनाल्ड ट्रंप रैली से मुखातिब थे, उसी समय शूटर ने फायरिंग की। गोली ट्रंप के कान में लगी है। इस हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस (US Secret Service) के एजेंट्स ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार लिया।

इसे हमले के कई फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें गोली लगने के बाद कान से खून बहता रहा, बावजूद इसके Former President डोनाल्ड ट्रंप मुट्ठी बंधकर अपने समर्थकों में जोश भरते दिख रहे हैं। यूएस सीक्रेट सर्विस के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बंदूकधारी की मौत हुई है। यूएस सीक्रेट सर्विस (US Secret Service) द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6.15 बजे एक संदिग्ध शूटर ने पेंसिलवेनिया के बटलर में ऊंचाई वाले स्थान से कई राउंड फायरिंग की थी।

रैली के दौरान ट्रंप पर हुई फायरिंग के बाद उन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने इस हमले की निंदा की है। सीक्रेट सर्विस प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने एक बयान में कहा, पेन्सिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली वाली जगह पर सुरक्षाकर्मियों ने शूटर को मार गिराया।

यूएस सीक्रेट सर्विस ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली वाली जगह के पास स्थित एक भवन के छत के ऊपर एक आदमी को देखा गया था। वह व्यक्ति रैली वाले स्थल से लगभग 500 फीट दूरी पर था। वह भवन की छत पर रेंगकर चढ़ रहा था। उसके पास एक राइफल थी। इसके कुछ देर बाद ही एक साथ पांच गोलियां दागी गईं। फिलहाल, सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को मामले की जानकारी देते हुए जांच शुरू करदी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडन ने इस घटना पर चिंता जताई है। जो बाइडन ने कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। बाइडन (Jeo Biden) ने कहा, एजेंसियों ने मुझे घटना की जानकारी दी। मैंने डोनाल्ड ट्रंप से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह अभी अस्पताल में हैं। हम सभी देशवासियों के लिए यह समय एकजुट रहने का है। हम इस तरह की घटनाओं को देश में होने की अनुमति नहीं दे सकते।

उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamla Harris) ने इस घटना को घृणित करार दिया है। कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई। राहत है कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं। हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जो इस बेहूदा गोलीबारी में घायल और प्रभावित हुए हैं”।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर एक चुनावी रैली में हुए हमले को लेकर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने चिंता जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए प्रतिक्रिया दी है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह अपने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर काफी चिंतित हैं।

नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से काफी चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं”। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की निंदा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button