प्रतापगढ़ के हीरागंज में बोले अमित शाह- इंडी गठबंधन वाले बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). देश के गृहमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह (Amit Shah) रविवार को प्रतापगढ़ जनपद के हीरागंज बाजार में थे। कौशांबी से भाजपा सांसद विनोद सोनकर के लिए जनसमर्थन जुटाने आए अमित शाह ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने धारा 370 को संभालकर रखा था, लेकिन आप सभी के वोट से जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उन्होंने पांच अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया। कश्मीर से हमेशा के लिए आतंकवाद समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का कार्य किया।
अमित शाह ने अखिलेश और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों कहते हैं कि हम आएंगे तो धारा 370 वापस लाएंगे। यह लोग आतंकवाद की बात करते हैं, लेकिन भाजपा आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने की बात करती है।
यह पवित्र भूमि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग 70 बरस तक रोका गया। कांग्रेस, सपा और बसपा ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) बने तो राम मंदिर केस भी जीता। भूमि पूजन किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्रीराम कर दिया। अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव समेत समूचे विपक्ष को न्यौता भेजा गया, लेकिन कोई नहीं आया, क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं।
अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ का दरबार भी सजाया और सोमनाथ का मंदिर फिर से सोने का बन रहा है। सवालिया लहजे में अमित शाह ने कहा, इंडी एलायंस वाले जीत जाते हैं तो उनका पीएम कौन बनेगा। शरद पवार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, स्टालिन और राहुल बाबा बन सकते हैं क्या। कहा कि इंडी एलायंस के एक नेता पत्रकार से कहते हैं कि वह लोग बारी-बारी से एक-एक साल के लिए पीएम बनेंगे।
शाह ने कहा कि कोरोना काल में अखिलेश यादव कहते थे कि यह मोदी टीका (कोरोना वैक्सीन) है, मत लगवाना। बाद में अखिलेश स्वयं टीका लगवाने गए। अखिलेश यादव को कोरोना जैसी महामारी में राजनीति शोभा नहीं देती। यूपी में जब सपा की सरकार थी, तब गरीबों की जमीनों सपा के गुंडा कब्जा करते थे। गुंडों, माफियाओं का राज था। जनता परेशान थी। यूपी में जब भाजपा की सरकार बनी तो योगी आदित्यनाथ ने गुंडों को उनकी जगह पहुंचा दिया।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, विपक्षी नेता मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनके पास एटम बम है। हम किसी से नहीं डरते हैं। पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस पार्टी ने हमेशआ से बाबा साहब का अपमान किया। चुनाव हरवाया और भारत रत्न नहीं दिया। जबकि नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब से जुड़े पांचों स्थानों को विकसित किया।
अंत में उन्होंने कौशांबी से भाजपा सांसद विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों कालेखाजोखा भी प्रस्तुत किया। कहा, कि गंगा पर पुल, मेडिकल कालेज, 50 बेड का नया अस्पताल बनाने का कार्य विनोद सोनकर ने किया। कौशांबी में 47 हजार गरीबों को घर, उज्ज्वला योजना में दो लाख परिवारों को गैस, दो लाख, 45 हजार घरों को नल, चार लाख शौचालय, दो लाख किसानों को सम्मान निधि, 16 हजार लाभार्थियों को मुद्रा लोन देकर यहां के विकास को आगे बढ़ाया। यही नहीं कौशांबी में प्रचुर मात्रा मे होने वाले केला को ओडीओपी में शामिल करवाया। साथ ही साथ हाथ उठवाकर विनोद सोनकर को जितवाने की भी अपील की।
हीरागंज में हुई इस सभा में अमरपाल मौर्य, मंत्री अनिल राजभर, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, मितेश सोनकर शीतलाप्रसाद पटेल, लाल बहादुर, संजय गुप्ता, धर्मराज मौर्य, आशीष श्रीवास्तव, दिलीप पटेल, अशोक चौरसिया, संतोष पटेल, कौशलेंद्र पटेल, अवधेश गुप्ता, प्रेमशंकर पांडेय, रणजीत सिंह कुशवाहा, राकेशपांडेय, पवन गौतम, कविता पासी, कल्पना सोनकर आदि मौजूद रहीं।
जनसैलाब बता रहा सोनकर की जीत पक्की
इसके पूर्व चिलचिलाती धूप के बावजूद हीरागंज की सभा में आए सभी लोगों के साथ-साथ श्रीराम की इस धरती को भी प्रणाम करते हुए भाषण की शुरुआत की। भीषण गर्मी के बावजूद जनसभा में आए लोगों की तारीफ की। धूप में खड़े लोगों का भी अभिवादन किया। शाह ने कहा, यहां उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि सोनकर की जीत पक्की है। चित्रकूट जाते समय भगवान श्रीराम ने इसी पवित्र धरा पर रात्रि विश्राम किया था। इसके साथ ही उन्होंने नगर देवी, शीतला धाम, बेल्हा माई, घुश्मेश्वर धाम, कृपालु धाम को भी प्रणाम किया।
कौशांबी वालों से तीन हैट्रिक लगाने की मांग
अमित शाह ने कहा, कौशांबी वालों को तीन हैट्रिक लगानी है। पहली मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है। दूसरी हैट्रिक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-कांग्रेस का सूपड़ा तीसरी बार साफ करना है और अंतिम तीसरी हैट्रिक मेरे मित्र विनोद सोनकर को जिताकर तीसरी बार सांसद बनाना है।
शाह ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव में भाजपा 200 पार करने की कगार पर हैं। चौथे चरण में 250 पार कराना है। जनसभा स्थल पर छोटा पंडाल लगाए जाने पर विनोद सोनकर की चुटकी भी और पंडाल के बाहर धूप में खड़े लोगों का उत्साह बढ़ाया।