USA: संसद के दोनों सदनों में समलैंगिक रिश्ते पर बने बिल को मंजूरी
नई दिल्ली (the live ink desk). संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के संसद (Parliament) के दोनों सदनों में समलैंगिक रिश्ते (same-sex relationship) पर ऐतिहासिक बिल पास (Bill approved) हो गया है। अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में अब से कुछ घंटे पहले ही समलैंगिक रिश्तों और अंतर नस्लीय शादियों की सुरक्षा के लिए एक ऐतिहासिक विधेयक को मंजूरी दी गई है। इससे पहले इस विधेयक को अमेरिकी संसद के उच्च सदन, सीनेट में पास कर दिया गया था।
बता दें कि प्रतिनिधि सभा और सीनेट यानी संसद के दोनों सदन से पास होने के बाद अब इसे अमेरिकी राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है, जहां यह कानून का आकार ले लेगा। इधर, इस विधेयक के पास होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने कहा है कि वह इस विधेयक पर बहुत ही गर्व और तत्परता के साथ सिग्नेचर करेंगे। उनके हस्ताक्षर करते ही यह बिल कानूना का रूप ले लेगा।
Also Read: दक्षिण अमेरिकी देश पेरू को मिली पहली महिला राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कास्टिलो गिरफ्तार
Also Read: मैनपुरी फतह के बाद एक हुआ ‘नेताजी’ का परिवार, शिवपाल ने अपनी गाड़ी पर लगाया सपा का झंडा
प्रतिनिधि सभा में मुख्य विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन के 39 सांसदों ने इस विधेयक के समर्थन में वोट किया है। अमेरिकी संसद के इस सदन में फिलहाल सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत प्राप्त है, लेकिन हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव के परिणाम के कारण नये साल के जनवरी महीने में रिपब्लिकन पार्टी बहुमत हासिल कर लेगी। अमेरिका में इस विधेयक को लेकर कोशिशें तब शुरू हुईं, जब कंजरवेटिव विचारधारा वाले न्यायाधीशों के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के मुद्दे पर एक पुराना फैसला पलट दिया।
यह फैसला आने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के धड़े में आशंकाएं जताई गईं कि सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक रिश्तों से जुड़े अपने साल 2015 के फैसले को भी बदल सकता है। इसी क्रम में इस विधेयक को लाया गया है, जो 2015 का फैसला पलटने की स्थिति में भी इस तरह के वैवाहिक संबंधों की सुरक्षा करेगा। फिलहाल समलैंगिक रिश्तों से संबंधित यह विधेयक अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के पास हो गया है। यह अमेरिका में मील का पत्थर बताया जा रहा है और इसे बहुत ही ऐतिहासिक कहा जा रहा है।