ताज़ा खबरसंसार

संघर्ष विराम के लिए इजराइल सहमत, हमास भी आगे आएः एंटनी ब्लिंकन

The live ink desk. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल ने गाजा (फिलिस्तीन) में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर गतिरोध दूर करने के प्रस्ताव को स्वीकार लिया है। इसके साथ ही उन्होंने चरमपंथी संगठन हमास से भी ऐसा करने का आह्वान किया है, ताकि लंबे समय से चल रहे संघर्ष को विराम मिल सके।

अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken का यह बयान सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से हुई मुलाकात केबाद आया है। इजराइलऔर गाजा के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री ने मुलाकात की।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के साथ एक बेहद सकारात्मक बैठक में उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन किया।’’ विदेश मंत्री ने कहा, चरमपंथी संगठन हमास का भी इस पर सहमत होना महत्वपूर्ण है।

अमेरिका, मिस्र और कतर समझौता कराने के लिए कई महीने प्रयासरत हैं। हालांकि, ब्लिंकन की मुलाकात के बाद यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गाजा के अंदर दो रणनीतिक गलियारों पर नियंत्रण की इजराइल की मांगों को माना गया है या नहीं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और इटली ने मध्य पूर्व की स्थिति को लेकर एक साझा बयान जारी किया था। इन सभी देशों ने इस क्षेत्र में जारी तनाव को कम करने, गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौता होने तक इन सभी देशों ने अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button