इटली और जर्मनी ने भी जारी किया साझा बयान। हमास प्रमुख हानिया की हत्या के बाद से ही इजराइल और ईरान के बीच लगातार बढ़ रहा तनाव
The live ink desk. ईरान (तेहरान) में हमास के पूर्व प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही मिडिल ईस्ट में ईरान-इजराइल के बीच तनाव चरम पर है। इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजरायली सेना को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
मध्य पूर्व में उपजे तनाव के बीच अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और इटली ने मध्य पूर्व की स्थिति को लेकर एक साझा बयान जारी किया है। इन सभी देशों ने इस क्षेत्र में जारी तनाव को कम करने, गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौता होने तक इन सभी देशों ने अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
संयुक्त बयान में इन देशों द्वारा कहा गया है कि जितना जल्दी हो सके, हम एक समझौते तक पहुंचने के लिए इस हफ्ते के अंत में बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अलसीसी और खाड़ी देश कतर ने वार्ता बहाल करने का समर्थन किया है।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि सभी पक्षों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, साथ ही यह भी कहा गया कि गाजा में बिना रुकावट के राहत सामग्री और मदद पहुंचाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि पांचों देशों ने ईरान की आक्रामकता और उसको समर्थन करने वाले आतंकवादी संगठन के खिलाफ इजरायल की सुरक्षा पर भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
गौरतलब है कि हानिया की हत्या के बाद से ईरान की ओर से इजरायल को लगातार युद्ध की धमकी दी जा रही है। इसे भी इन देशों ने रोकने का आह्वान किया है, साथ इस तरह के हमले के होने पर क्षेत्रीय सुरक्षा के साथ मिडिल ईस्ट में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में व्यापक चर्चा की गई है, कुल मिलाकर मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर है।