अवधताज़ा खबरराज्य

हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को लगी कतार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भोर होने से पहले ही जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की कतार लग गई। हाथ में जल, अक्षत, पुष्प, दूध, भांग-धतूरा, बिल्बपत्र के साथ जलाभिषेक को बेताब श्रद्धालुओं की भीड़ हर-हर महादेव का जयघोष करती दिखी। बीच-बीच में कांवरियों का रेला भी बोलबम का जयकारा लगाता रहा। घंट-घड़ियाल के बीच मंदिर परिसर में भक्त शिव की आराधना में लीन नजर आए।

सावन के पहले सोमवार से ही पूरा जनपद शिवमय नजर आया। जनपद के प्रमुख मनकामेश्वर धाम, तक्षक तीर्थ, नागवासुकि, सुजावन देव धाम, मनकामेश्वर धाम लालापुर, पड़िला स्थित पांडेश्वर महादेव धाम समेत सभी छोटे-बड़े मंदिरों में आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

सावन के मौके पर जनपद के मंदिरों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस-प्रशासन के द्वारा प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही प्रयागराज से जलभरकर बनारस जाने वाले कांवड़ियों के लिए जीटी रोड की एक लेन को आरक्षित किया गया है। सुबह से ही मंदिरों के इर्द-गिर्द पुलिस का सुरक्षा घेरा नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button