प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पानी भरने के विवाद को लेकर नगर पंचायत शंकरगढ़ के सफाई नायक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में सफाई नायक का सिर फट गया है। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस ने घायल को तत्काल सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में भुक्तभोगी की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसमें आधा दर्जन सेअधिक लोगों कोआरोपी बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रभान कापूरा निवासी गयाप्रसाद पुत्र मुन्नीलाल नगर पंचायत शंकरगढ़ में सफाई नायक के पद पर कार्यरत है। वह अपने परिवार के साथ शंकरगढ़ के चिकान टोला मोहल्ले में किराए पर रहते हैं। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम गयाप्रसाद की पत्नी टंकी से पानी भर रही थी, इसी बात को लेकर पास के ही कुछ लोगों से कहासुनी हो गई।
इस पर मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। उस समय मामला शांत हो गया। आरोपित है कि इसके बाद आधी रात के बाद लाठी-डंडे से लैस आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गयाप्रसाद के घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में गयाप्रसाद का सिर फट गया।
बीचबचाव में आगे आई पत्नी और साली को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और दोनों की पिटाई कर दी। आधी रात शोरगुल बढ़ने पर जब आसपास जगहट होने लगी तो हमलावर भाग निकले। पुलिस को दी गई तहरीर में आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है।
एसओ शंकरगढ़ ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।