सात महीने से टॉप पर है भदोही पीआरवी का रिस्पांस टाइम
जोन स्तरपर पहला और प्रदेश स्तर की रैंकिंग में भदोही का नौवां स्थान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आपात स्थितियों में सूचना पर में तीव्र गति से मौके पर पहुंचने भदोही पीआरवी जोन स्तर पर पिछले सात माह से लगातार टाप पर है। जबकि प्रदेश में भदोही पीआरवी की रैंकिंग नौवें नंबर पर है। सूचना मिलते ही त्वरित निसतारण और मदद के लिए पहुंचने के कारण पीआरवी भदोही की रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। इस समय भदोही पीआरवी औसतन आठ मिनट के अंदर मौके पर पहुंच रही है।
यह भी पढ़ेंः बेटी की बीमारी ने एक पिता को बनाया हत्यारा
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार जनपद की पूरी पीआरवी टीम को बधाई दी है। एसपी ने बताया कि यूपी-112 के रिस्पांस टाइम में लगातार सुधार किया जा रहा है। माह सितंबर में यूपी 112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को प्रथम स्थान मिला है, जबकि प्रदेश स्तर की रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है।
पिछले सात महीने से लगातार जोन स्तर पर पीआरवी के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में भदोही पीआरवी लगातार टॉप पर रही है। प्राप्त शिकायतों पर पीआरवी वाहन 08:00 मिनट में मौके पर पहुंच रहे हैं, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता प्राप्त हो रही है। इसे, और बेहतर किया जाएगा।