प्राथमिक विद्यालय चककुसही में कक्षा पांच के बच्चों को दी गई विदाई
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड सुरियावां के प्राथमिक विद्यालय चककुसही में शुक्रवार को कक्षा 5 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विद्यालय में आयोजित फेयरवेल पार्टी में बच्चों ने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यालय के शिक्षकों की तारीफ की। विदाई समारोह में कक्षा पांच में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार दिए गए।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश और भरत यादव के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए। जिसमें बच्चों ने -देश रंगीला, तेरी मिट्टी में मिल जावां, राधा तेरी चुनरी आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश ने बच्चों को गिफ्ट देने के साथ स्वल्पाहार कराया। वहीं छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ फोटो खिंचवाई और गुरु- शिष्य परंपरा के तहत मिली शिक्षा का सदुपयोग करने का वचन दिया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक नितेश कुमार उपाध्याय, प्रशांत कुमार, देवेंद्र कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, रोजगार सेवक भरत यादव, शीतला चौहान, लालता प्रसाद, सुखराज गौतम, मुरलीधर चौहान, अखिलेश चौहान मौजूद रहे।
विश्व क्षय रोग दिवसः डाक विभाग भी निभा रहा अहम भूमिका |
जालसाजी के प्रकरण में अधेड़ महिला समेत युवक गिरफ्तार |
संकट मोचन मंदिर के बगल से शराब की दुकान हटाने की मांग |
भूमि पर जबरिया कब्जे की शिकायत
भदोही. भूमि पर जबरिया कब्जा किए जाने के एक मामले में भुक्तभोगी के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। यह मामला ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के जंगलपुर गांव का है। जंगलपुर निवासी मूलचंद ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि उन्हे एक भूखंड आवंटित किया गया था, जिस पर कुछ दबंगों की नजर थी। आरोपित हैकि दबंगों की मिलीभगत के कारण तहसील प्रशासन ने उक्त भूमि का आवंटन निरस्त कर उसे नवीन परती में दर्ज कर दिया।
आरोपित है कि अब उसी भूमि पर दबंगों के द्वारा जबरिया कब्जा किया जा रहा है। भुक्तभोगी के मुताबिक पट्टा आवंटन निरस्त होने के बाद उसने इस मामले में मंडलायुक्त के यहां वाद दाखिल किया है और उसका वाद अभी विचाराधीन है। इसके बाद भी दबंगों के द्वारा जबरिया कब्जा कर निर्माण करवाया जा रहा है। भुक्तभोगी ने मामले में त्वरित कार्यवाही और निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।