संसार

नेपाल में लापता हेलीकाप्टर का मलबा मिला, उड़ान भरने के बाद टूटा था संपर्क

The live ink desk. नेपाल में माउंट एवरेस्ट (Mount Everest ) के पास से काठमांडू के लिए उड़ा हेलीकाप्टर कुछ देर बाद लापता हो गया। इसके बाद चलाए गए खोजी अभियान के दौरान हेलीकाप्टर का मलबा (Helicopter crash in Nepal) पाया गया। हेलीकाप्टर में एक पायलट के अलावा पांच विदेशी यात्री सवार थे।

माउंट एवरेस्ट के सुर्के के पास से आज सुबह हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी थी। हेलीकाप्टर को काठमांडू जाना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समयबाद ही उसका संपर्क टूट गया। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता टेकनाथ सिटौला के मुताबिक यह हेलीकाप्टर मनांग एयर कंपनी का था। सुबह दस बजे संपर्क टूटने के बाद खोजी अभियान चलाया गया। खराब मौसम की वजह से खोजी अभियान में भी खासी दिक्कत आ रही थी।

भीषण हादसे में दंपती समेत छह लोगों की मौत, गलत लेन पर दौड़ रही थी बस
 टेंपो-टैंकर भिड़ंत में मृतकों की संख्या 12 हुई, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे आईजी

अभियानके दौरान ही लापता हेलीकॉप्टर का मलबा लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका-2 (लामाजुरा डांडा) की सीमा पर पाया गया है। इसके साथ ही पांच शव रिकवर किए गए हैं। कोशी प्रांत पुलिस के DIG राजेशनाथ बस्तोला के मुताबिक प्राथमिक छानबीन में ऐसा लग रहा है कि हेलीकाप्टर पहाड़ पर किसी पेड़ से टकरा गया होगा। शवों की पहचान कराई जा रही है। इस हेलीकॉप्टर में पांच मैक्सिकन नागरिक और एक पायलट सवार था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button