संसार

चीन और पाकिस्तान में मूसलाधार बरसात से हालात बेकाबू, हजारों हुए बेघर

The live ink desk. चीन और पाकिस्तान में इन दिनों बाढ़ कहर बरपा रही है। दोनों देशों में बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गए हैं। आबादी वाले एरिया में पानी घुसने से लोगों की दिनचर्या ठप पड़ गई है। तमाम लोग फंसे हुए हैं। प्रभावितों को बाढ़ राहत कैंपों में शरण दी गई है। चीन में बाढ़ की भयावहता को देखते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है।

चीन के मध्य और दक्षिण-पश्चिम में हो रही लगातार बरसात से हालात खतरनाक हो गए हैं। मूसलाधार बारिश से चोंगकिंग में एक रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो गया। सिचुआन में 4,60,000 लोग प्रभावित हुए हैं। इसी तरह मध्य हेनान प्रांत में बाढ़ के कारण 10,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। यहां बाढ़ में 2,000 से भी ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। शांशी प्रांत में लगातार हो रही बारिश के कारण दर्जनों सड़कें और सैकड़ों मकान पूरी तरह से बर्बाद हो गए।

मैनपुरी के बाद जौनपुर में सामूहिक हत्याकांडः पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर लगाई फांसी
‘शाकाहारी मटन’ रुगड़ा ने दी दस्तकः फाइव स्टार होटल के मेन्यू कार्ड तक है पहुंच

दूसरी तरफ पाकिस्तान के लाहौर में बीते 24 घंटे के दरम्यान 250 मिलीमीटर से अधिक बरसात रिकार्ड की गई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ से तीन लोगों के मौत की भी खबर है। पंजाब (पाकिस्तान) के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि लाहौर में केवल नौ घंटे में 272 मिमी बारिश हुई। उन्होंने कहा, राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वह स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

लाहौर में हुई मूसलाधार बरसात से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है। सभी प्रमुख सड़कों और संपर्क मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन कट गया है। घुटनों तक पानी भर जाने के कारण सड़कों पर कई वाहन खराब हो गए। शाह जमाल और ताजपुरा के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। इस कारण बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है।

पाकिस्तान के अन्य हिस्से भी बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विभिन्न जिलों में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों के मौत की खबर है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, शांगला में दो और करक में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button