Israel में भी हिट है बाबा का बुलडोजर, इजरायली फोर्स ने रेस्टोरेंट किया ध्वस्त
The live ink desk. इजराइल (Israel) में जारी युद्ध के बीच अलग-अलग देशों में रहने वाले व नौकरी-पेशा वाले इजरायली नागरिक आर्मी में सेवा देने के लिए उमड़ पड़े हैं। भारी संख्या में लोग विदेश से अपने वतन इजरायल (Israel) लौट रहे हैं। इजराइल में सेना में सेवा देना अनिवार्य है, इससे लोगों का सेना के साथ लंबे समय तक जुड़ाव बना रहता है।
मालूम हो कि इजरायल (Israel) में युवाओं का तांता लग गया है। वह अपने माता-पिता के साथ सामान्य कपड़ों में आ रहे हैं। इसके उपरांत आर्मी के कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। गौरतलाप है कि टैक्सी ड्राइवर से लेकर छोटी नौकरी करने वाला व्यक्ति भी अपनी नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए आर्मी के साथ लड़ाई के मोर्चे पर जा रहा है।
Israel-Hamas war: फ्रांस के 17 नागरिक लापता, अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंचे इजरायल |
हजारों लोग इजरायल (Israel) के दक्षिणी इलाके की तरफ जा रहे हैं, जहां के बारे में माना जा रहा है कि इजरायल गाजा पट्टी में जमीनी लड़ाई को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहा है। यानी जमीनी युद्ध लड़ा जाएगा। दूसरी तरफ इजरायली सेना ने एक रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया है। रेस्टोरेंट संचालक पर हमास आतंकियों को आश्रय देने का आरोप है।
इसी क्रम में इजरायल की इलीट कमांडो फोर्स ने एक स्थान पर जमीनी कार्रवाई करते हुए अपने 250 बंधकों को छुड़ाया है। इसके संबंध में एक्स पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है कि इस दौरान हमास (Hamas) के 60 आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि दो दर्जन से अधिक आतंकियों को जीवित पकड़ा गया है। बंधक बनाए गए लोगों में पुुरुषों संग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।