अमेरिकी वायुसेना में शामिल हुआ नया बमवर्षक लड़ाका B-21 रेडर
नई दिल्ली (the live ink desk). अमेरिकी वायुसेना (USAir force) ने बीते शनिवार को B-21 रेडर लड़ाकू विमान (bomber fighter B-21) को दुनिया के सामने पेश किया। माना जा रहा है कि यह विमान पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। अमेरिकी वायुसेना के मुताबिक यह विमान धीरे-धीरे शीत युद्ध के समय के पारंपरिक हथियारों की जगह लेगा।
यह भी पढ़ेंः MCD Election: 1349 प्रत्याशियों के लिए 13665 बूथों पर डाले जा रहे वोट
यह भी पढ़ेंः फीफा वर्ल्ड कप फुटबालः अर्जेंटीना की टीम क्वार्टर फाइनल में
यह भी पढ़ेंः माघ मेला 2022-23: हरिश्चंद्र मार्ग पर अतिरिक्त पांटून पुल की मांग
उल्लेखनीय है कि 30 साल बाद आए इस नये प्रत्येक बम वर्षक की कीमत 700 मिलीयन डॉलर है और यह पारंपरिक और न्यूक्लियर हथियारों को ले जाने में सक्षम होंगे। अमेरिकी वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि यह बम वर्षक धीरे-धीरे B-1 और B-2 मॉडल की जगह लेंगे। अमेरिकी वायुसेना ने कहा है कि B-21 वायु सेना के बम वर्षक विमानों के बेड़े आने वाली भविष्य में रीढ़ की हड्डी साबित होंगे। मालूम हो कि नॉर्थरोप ग्रुम्मन के द्वारा बनाया गया यह विमान बिना पायलट के भी उड़ सकता है। अमेरिका के इस नये लड़ाके को मील का पत्थर कहा जा रहा है।