The live ink desk. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में भूस्खलन (Landslide) के कारण एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गई है। जिस रीजन में यह हादसा हुआ, वहां भारी बारिश हो रही है।
अपर डीर जिले में अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि इस परिवार के कच्चे मकान की छत भारी बारिश के कारण ढह गई। अधिकारियों ने कहा कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय परिवार के सदस्य सो रहे थे।
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और घंटों मशक्कत केबाद मलबे के नीचे से लोगों के शव निकाले जा सके। मृतकों में नौ बच्चे शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते एक महीने से खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में भारी-बारिश लगातार हो रही है। भूस्खलन (Landslide) के कारण काराकोरम हाईवे का एक हिस्सा बंद करना पड़ा है।