संसार

Kane Williamson ने छोड़ी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी, वनडे और T20 के बने रहेंगे कप्तान

नई दिल्ली (the live ink desk). न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (cricket team) के मौजूदा टेस्ट कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। New Zealand के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बारे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को अवगत करा दिया है। अब, विलियमसन की जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के कप्तान होंगे। जबकि केन विलियमसन वनडे और T20 फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे।

टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने कहा, टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का मेरा यह फैसला सही समय पर लिया गया है। हमने टेस्ट टीम की भी कप्तानी की। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे पहले है और इसमें जो भी चुनौतियां आईं, मैंने उसका मजा लिया। विलियमसन ने कहा, कप्तान के रूप में आपका काम और जिम्मेदारी बढ़ जाती है। करियर के इस पड़ाव पर आकर मुझे लगा कि यह उपयुक्त समय है कि मैं टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दूं।

यह भी पढ़ेंः फीफा वर्ल्ड कप 2022: स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी का यह आखिरी विश्वकप

यह भी पढ़ेंः फीफा वर्ल्ड कप: फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना के खिलाड़ी होंगे आमने-सामने

यह भी पढ़ेंः भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने 126 गेंद में लगाया दोहरा शतक

बता दें कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड के तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे। टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद अब वह वनडे और T20 फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे। केन विलियमसन को विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है।

दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट के कुल 40 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 22 में जीत हासिल की। जबकि आठ ड्रा हुए। इसके अलावा केन ने 57.43 की औसत से 3331 रन भी बनाए। केन ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 11 सैकड़ा (शतक) और 14 अर्धशतकीय पारी भी खेली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button