संसार

सोते हुए लोगों पर बरसाए गए थे राकेट, अब गाजा पट्टी बना इमारतों का कब्रिस्तान

The live ink desk. इजरायल  (Israel) के सोते हुए लोगों पर राकेट की झड़ी लगाने वाले हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। हालांकि भविष्य के गर्त में क्या छिपा है, उस पर ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं, फिर भी हमास (Hamas) के हमले के बाद इजराइल की तरफ सेजो कार्रवाई की गई, उससे गाजापट्टी इमारतों के कब्रिस्तान में तब्दील हो गया है। हमास के आतंकियों को शरण देने वाले स्थलों के साथ-साथ इनके ट्रेनिंग सेंटर, शेल्टर समेत अन्य कई स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।

इजरायली स्ट्राइक में 41 किलोमीटर के दायरे में फैले गाजापट्टी के कई क्षेत्रों में वीरानी छा गई है। कभी गुलजार रहने वाली इमारतें अब डरा रही हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे यहां कोई भूत बंगला हो। बताया जाता है कि हमास (Hamas) ने गाजापट्टी (Gaza Strip) के उन इलाकों मेंअपना ठिकाना बना रखा था, जहां पर भारी संख्या में रिहायशी बस्ती थी। आसपास स्कूल, अस्पताल आदि थे।

 Israel में भी हिट है बाबा का बुलडोजर, इजरायली फोर्स ने रेस्टोरेंट किया ध्वस्त
 Israel-Hamas war: फ्रांस के 17 नागरिक लापता, अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंचे इजरायल

आपरेशन अजयः तेल अवीव से दिल्ली पहुंंची पहली फ्लाइट

दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्ध के कारण फंसे भारतीय लोगों को बाहर निकालने के लिए भारत सरकार की पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंच चुकी है। भारत  सरकार के ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) के तहत पहली उड़ान शुक्रवार को सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची। इस उडान से 212 भारतीय स्वदेश लाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर भारतीयों की अगवानी की। यह विमान तेल-अवीव (Tel Aviv) के बेन गुरियन हवाई अड्डे से गुरुवार की शाम रवाना हुआ था।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने इजरायल (Israel) से वापस आने के इच्छुक भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) शुरु किए जाने की घोषणा की थी। इजरायल (Israel) पर हमास के हमले के बाद जारी लड़ाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था। इस बीच इजरायल में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार के लिए दूसरी उड़ान की घोषणा की है और इस बारे में ई-मेल पंजीकरण भेज दिया है। स्वदेश लाए गए लोगों के स्‍वागत और उनकी सहायता के लिए हवाई अड्डे पर हेल्‍प डेस्‍क बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में टेलीफोन नंबर 011 – 23747079 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button