The live ink desk. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका (America) ने इजराइल को 20 बिलियम डॉलर के हथियार बिक्री को स्वीकृति प्रदान की है। इस डील में 50 से अधिक F-15 लड़ाकू विमान (Fighter Jet), हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (Missile), टैंक, गोला-बारूद, मोर्टार के साथ अन्य हथियार व सामरिक वाहन शामिल हैं।
अमेरिका के विदेश विभाग ने मंगलवार को इस डील की घोषणा की। यह एक दीर्घकालिक सौदा है। फाइटर जेट की सप्लाई अगले पांच वर्ष के भीतर की जाएगी। रक्षा खरीद की मंजूरी प्रदान करने के साथ ही पेंटागन ने कहा कि वह इजराइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
यह सौदा उस समय फाइनल हुआ है जब मिडिल ईस्ट में इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। हमास के द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के जवाब में इजराइली सेना का हमास पर हमला लगातार जारी रहा। इसी बीच बीते दिनों तेहरान (ईरान) में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या हो गई।
दूसरी तरफ लेबनान में हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फवाद शुक्र की हत्या से यह तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान अल्टीमेटम दे चुका है।
अमेरिका का कहना है कि ईरान इस हफ्ते कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है और हम इजरायल की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इजरायल की रक्षा और उसे एक मजबूत और विकसित देश बनाने के लिए अमेरिका हर संभव प्रयास करेगा।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी का कहना है कि ईरान और हिजबुल्लाह इस हफ्ते कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा।
मंगलवार को हमास ने इजरायल के शहर तेल अवीव समेत कई अन्य इलाकों पर रॉकेट से ताबड़तोड़ हमला किया है। इजरायली वायु सेना (IDF) का कहना है कि एक रॉकेट गाजा पट्टी के इलाके को पार करते हुए इजरायल के मध्य में समुद्री क्षेत्र में गिरा है। इस हमले को लेकर कोई अलार्म सक्रिय नहीं हुआ।
इसी हमले के ठीक बाद एक और राकेट हमला हमास की तरफ से किया गया। इसके बाद तेल अवीव में विस्फोट की आवाजें आईं, लेकिन जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।