जूही में अमृत सरोवर का लोकार्पणः सांसद ने कहा- तालाबों का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिले का पहला अमृत सरोवर रविवार को आम जन के हवाले कर दिया गया। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जूही में नवनिर्मित अमृत सरोवर का फीता काटा। अमृत सरोवर का लोकार्पण करने पहुंचीं प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, यह तालाब इस गांव के साथ-साथ अन्य गांवों के लिए भी आदर्श बन सकता है, बशर्ते इसको साफ-सुथरा रखा जाए और मुझे पूरा भरोसा है कि यह जिम्मेदारी यहां के लोग बखूबी निभाएंगे।
सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा-तालाब और कुएं भारतीय संस्कृति और सभ्यता की पहचान रहे हैं। इन तालाबों का संरक्षण और सृजन हमारी नैतिक जिम्मेदारी होने के साथ-साथ समय की मांग भी है। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने की अपील की। जूही में बने अमृत सरोवर के चारों तरफ बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर बनाई गई है।
मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार, पूनिया और विनेश को भी वही टेस्ट करवाने होंगेः बृजभूषण सिंह |
लोगों को सुनना, उनकी दिक्कतों को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकताः रीता जोशी |
सुबह-शाम लोग यहां बैठकर ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं। सांसद ने अमृत सरोवर के निर्माण केलिए ग्राम प्रधान की तारीफ की। कहा कि क्षेत्र में विकास में धन आड़े नहीं आएगा, उनके दरवाजे हमेशा क्षेत्रवासियों के लिए खुले हैं।
ग्राम प्रधान ग्राम दिनेश कुमार मिश्र ने प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी का स्वागत किया। सांसद ने अमृत सरोवर पर विद्युत व्यवस्था की जल्द से जल्द लगवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रामाशंकर शंकर मिश्र ने किया। इस दौरान सांसद ने संभ्रांत नागरिकों को सम्मान पत्र भी वितरित किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से यहां पर लाइटिंग शो, फाउंटेन और झूले लगवाने की मांग की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामविलास राय, प्रमोद झा, हेमराज सिंह, राजेश सिंह, रामकैलाश मिश्र, नरेंद्र कुमार मिश्र, राहुल मिश्र आदि मौजूद रहे।