अवध

सरकारी नौकरी वालों को बांटा आवास, एडीओ और वीडीओ समेत चार नामजद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). तमाम प्रयासों के बावजूद सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाने के लिए बीच की कड़ी के रूप में काम करने वाले जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें सबसे बड़े रोड़ा साबित हो रहे हैं। इसी तरह के एक मामले में चार लोगों के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मामला अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने का है।

जानकारी के मुताबिक विकास खंड शंकरगढ़ के नौढ़िया उपरहार गांव में अपात्रों को आवासीय सुविधा का लाभ दिया गया था। मामले में नौढ़िया उपरहार के रहने वाले शैलेंद्र सिंह ने गांव में अपात्रों को आवास का लाभ देने की शिकायत की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जब मामले की जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया। जांच में पता चला कि सरकारी नौकरी करने वालों को भी प्रधानमंत्रीआवासीय सुविधा का लाभ दिया गया। यही नहीं, आवास की फर्जी फोटो भी वेबसाइट पर अपलोड की गई।

जांच में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की तरफ से बीडीओ शंकरगढ़ को कार्यवाही केलिए निर्देशित किया गया। बीडीओ शंकरगढ़ रामविलास राय ने इस मामले में शंकरगढ़ पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर सहायक विकास अधिकारी लल्लन प्रसाद, वीडीओ पंकज सिंह व मनोज कुमार, बोरिंग टेक्नीशियन बृजेश सिंह के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। बताते चलें कि इस प्रकरण में कुछ जिम्मेदारों के खिलाफ निलंबन की भी कार्यवाही की गई है।

 Pratapgarh पुलिस ने दिल्ली जाकर तीन ठगों को दबोचा, फर्जी चेक के जरिए उड़ाते थे रकम
पीपरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े असलहे के सौदागर, चार असलहा बरामद
महिला अस्पताल से सटे तालाब के पास मिला नवजात का शव
भदोहीः बिहार के रहने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button