अवध

ग्राम पंचायतों में डाटा इंट्री आपरेटर के रिक्त 43 पदों पर करें आवेदन

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने बताया कि जनपद की 43 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के संबंध में बताया कि 14 जनवरी से 16 जनवरी तक ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराई जाएगी।

जबकि 17 जनवरी से दो फरवरी तक आवेदन पत्र डीपीआरओ, बीडीओ एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा किए जाएंगे। तीन फरवरी से आठ फरवरी तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाएगा।

Also Read: स्वरोजगार के लिए शहरी बेरोजगारों को मिल रहा दो लाख का ऋण

Also Read: चौरी थाने के टाप 10 हिस्ट्रीशीटर की जमानत निरस्त

Also Read:  संगम तट पर लगने लगी आस्था की डुबकी, उदया तिथि का स्नान कल

नौ फरवरी से 16 फरवरी तक आवेदनपत्रों की मेरिट तैयार की जाएगी और ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव (डीपीआरओ) को उपलब्ध कराया जाएगा। इसकेबाद 17 से 24 फरवरी के मध्य जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा संस्तुति की जाएगी और 25 से 27 फरवरी तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/ एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर के रिक्त पदों के संबंध में जानकारी डीपीआरओ, बीडीओ कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button