क्वालिटी चेक करने सीएचसी शंकरगढ़ पहुंची लखनऊ के डाक्टरों की टीम
सीएचसी शंकरगढ़ में मानक के अनुरूप नहीं मिलीं व्यवस्थाएं
दो-तीन महीने में फिर से जांच करने को अस्पताल आएगी टीम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लखनऊ से आई चार डाक्टरों की टीम ने मंगलवार को सीएचसी शंकरगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जांच टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, लेबर रूम, फार्मेसी, इमरजेंसी वार्ड, उपकरणों के साथ-साथ यहां उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। जांच के दौरान टीम को कई व्यवस्थाएं मानक के अनुकूल नहीं पाई गईँ। इसकी रिपोर्ट जांच टीम के द्वारा शासन को प्रेषित की जाएगी।
शासन ने शहर के अस्पतालों की सेहत सुधारने के साथ-साथ गांवों में भी स्थिति अस्पतालों की दशा सुधारने की दिशा में अहम कदम उठाया है। इसके लिए जनपद के सीएचसी शंकरगढ़ समेत कोरंव, बहरिया, मांडा के हास्पिटल को चयनित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः बीडीओ को कमीशन देंगे तो गुणवत्ता कैसे बचेगी, प्रधान संघ ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल ‘जीवन है अनमोल, हेलमेट और सीटबेल्ट का सदैव करें प्रयोग’
यह भी पढ़ेंः अफसर बनकर आए कार सवार, झांसा देकर 1.5 लाख रुपये उड़ाया
सीएचसी डा. संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम सीएचसी शंकरगढ़ पहुंची। जांच टीम के द्वारा सरकारी अस्पताल में उच्च क्वालिटी की सुविधा का सर्वे किया गया। टीम ने कहा, इलाज में स्टैंडर्ड गाइडलाइन का पालन किया जाए। मरीजों को कोई इंफेक्शन न होने पाए, इसके लिए एंटीसेप्टिक तरीके से मेडिकल ट्रीटमेंट किया जाए। प्रसव के दौरान भी मेडिकल के निर्धारित मानक का पालन किया जाए। चादर, तौलिया आदि सब स्वच्छ और विसंक्रमित होना चाहिए।
जांच टीम ने बताया कि सीएचसी में मिली खामियों से शासन को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर इसके निमित्त ट्रेनिंग भी दी जाएगी। प्रत्येक दो से तीन माह के अंतराल पर टीम फिर से दौरा करेगी। लखनऊ से आई जांच टीम में डा. केके धवन, डा. वंदिता वत्स, डा. मृणालिनी, मनीष त्रिपाठी, सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह, डा. संजय सिंह बीडीएम अभिषेक मिश्र, बीएएम सुनील यादव, बीसीपीएम संजय प्राजपति समेत तमाम लोग मौजूद रहे।