घर जा रहा था पीपीजीसीएल कर्मी, होश आया तो खुद को एसआरएन में पाया
नशे की हालत में होने के कारण भेजा गया था एसआरएनः एसआई ऋतुराज सिंह
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंगलवार की शाम प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (पीपीजीसीएल) से ड्यूटी कर घर जा रहा एक कर्मचारी अचानक से गायब हो गया। रात के दूसरे पहर जब उसे होश आया तो वह एसआरएन में था। इधर, उसके परिजन रातभर उसकी तलाश में जुटे रहे। बुधवार को इस मामले में पीपीजीसीएल के उक्त कर्मचारी रघुवीर ने शंकरगढ़ पुलिस को तहरीर देकर पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक रघुबीर ने बताया कि जब वह कंपनी से ड्यूटी कर घर जा रहा था, उसी दौरान हाईवे पर पुलिस चौकी के दो कर्मी असावधानी से बाइक चलाते हुए उसके सामने आ गए। किसी तरह उसने ब्रेक लगाकर खुद को सेफ किया। इसके बाद रघुबीर इस मामले की जानकारी देने के लिए पीपीजीसीएल पुलिस चौकी चला गया। आरोप है कि जहां पर उसके साथ मारपीट की गई और चौकी प्रभारी ने भी उसके साथ मारपीट की।
बारा में रेलवे ट्रैक पर मिले किशोर के शव की हुई पहचान |
बाजार गए बिजली मिस्त्री की हत्या कर शव कब्रिस्तान के पास फेंका, मोबाइल गायब |
दवा की दुकान खोलकर इलाज करने वाले झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज |
रघुबीर (33) पुत्र स्व. मसुरियादीन शंकरगढ़थाना क्षेत्र के बेमरा का रहने वाला है। रघुबीर पावर प्लांट में माली के रूप में काम करता है। रघुबीर ने आरोपित किया है कि इस मामले की जानकारी होने पर पीपीजीसीएल प्रबंधन के कुछ आलाधिकारी भी चौकी पहुंचे और उनके इशारे पर उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे वह बेहोश हो गया और उसकी हालत खराब होने पर उसे एसआरएन भेज दिया गया।
इस मामले में शंकरगढ़ थाने के उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह ने बताया कि युवक (रघुबीर) नशे की हालत में था। उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने एसआरएन के लिए रेफर किया था, जहां इलाज होने पर उसे वापस लाया गया।