डीसीपीसी के प्रतिनिधि मंडल ने नवागंतुक आईजी से की मुलाकात
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला अपराध निरोधक समिति (DCPC) के उपाध्यक्ष आरएस वर्मा (IAS) एवं सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को नवागंतुक आईजी चंद्रप्रकाश (IPS) से मुलाकात की और जिला अपराध निरोधक समिति (डीसीपीसी) द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने यातायात जागरूकता, साइबर अपराध से बचाव, महिला सशक्तिकरण, माघ मेला के दौरान पूर्व की भांति शांति सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के सहयोग कार्यों की जानकारी दी।
Also Read: Mirzapur Range: यातायात माह में 58616 वाहनों का चालान, 21.92 लाख रुपये जुर्माना वसूला
Also Read: शैक्षिक महासंघ ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, बीएसए को सौंपा समस्याओं का पुलिंदा
पुलिस महानिरीक्षक ने समिति को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कार्यों की सराहना की। इसके पश्चात डीसीपीसी के पदाधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) अतुल कुमार यादव से मुलाकात की और साइबर अपराध के संबंध में समिति द्वारा चलाए जारहे जागरुकता कार्यक्रमों से अवगत कराया। पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार यादव ने प्रतिनिधि मंडल का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में कुलदीपधर, शोएब आलम, दीपक तिवारी, अशोक सिंह, प्रशांत सिंह, विशाल श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, संदीप सोनी, प्रियंका परासर एवं सपना गिहार आदि मौजूद रहीं।