सपा यमुनापार कमेटी ने सूर्यदीप यादव को बनाया मीडिया प्रभारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी की यमुनापार इकाई ने सूर्यदीप यादव उर्फ सूरज को अपना मीडिया प्रभारी बनाया है। सोमवार को सपा जिला कार्यालय में हुई बैठक में इस बात की घोषणा की गई। सपा जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद और पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने मीडिया प्रभारी सूरज को माला पहनाई और नियुक्ति पत्र सौंपा।
यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा की जिला मीडिया प्रभारी बहुत ही महत्पूर्ण पद होता है और सूरज इससे पहले भी मीडिया प्रभारी का काम देखते रहे हैं। जिले में हर कोई इनकी ईमानदारी और पार्टी के प्रति निष्ठा से परिचित है। इसीलिए हम चाहते थे कि हमारी यमुनापार कमेटी में सूर्यदीप उर्फ सूरज ही पार्टी के लिए मीडिया का काम देखें।
पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा, सूरज जनसंचार में परास्नातक हैं। इन्हें कई अखबारों और चैनलों में काम करने का अनुभव भी है। हमारी कमेटी में भी सूरज ने बहुत शानदार काम किया है। इनकी क़ाबिलियत को देखते हुए इन्हें पुनः यह जिम्मेदारी दी गई है। विधायक संदीप पटेल ने कहा की सूर्यदीप उर्फ सूरज का अनुभव पार्टी में काम आएगा। इस दौरान जिला महासचिव यमुनापार जगदीश यादव, उपाध्यक्ष रणजीत सोनकर, कृपाशंकर बिंद, अधिवक्ता राकेश, सत्यभामा मिश्रा, भागीरथी बिंद, रामानंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।