अवध

Prayagraj-Ayodhya Highway पर बेकाबू कार ने चार लोगों को रौंदा, चक्काजाम

सोरांव थाना क्षेत्र के लकड़मंडी के पास शनिवार देर शाम हुआ हादसा

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). अयोध्या-प्रयागराज हाईवे (Prayagraj-Ayodhya Highway) पर शनिवार की देर शाम हुए एक भीषण हादसे (Road Accident) में चार लोग हताहत हो गए। यह हादसा सोरांव थाना क्षेत्र में लकड़मंडी चौराहे के पास हुआ। बताया जाता है कि कार प्रतापगढ़ की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रही थी। जैसे ही कार लक़ड़मंडी चौराहे की तरफ पहुंचे, एक बर्तन व्यवसाई की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में एक परिवार के तीन लोगों समेत एक अन्य को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय पुलिस को फोन किया गया। पुलिस के पहुंचने में विलंब होने पर नाराज लोगों ने प्रतापगढ़-प्रयागराज हाईवे पर जाम लाग दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जबकि परिजन जिलाधिकारी के घटनास्थल पर आने की मांग को लेकर अड़े रहे।

कंपनीबाग में दिनदहाड़े युवती की हत्या, बेटे को छोड़ने स्कूल गई थी इरम सिद्दीकी
रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला घर के मुखिया का शवः बर्बाद हुआ हंसता-खेलता परिवार
Nagar Panchayat कोरांव में निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश केशरी ने सपा-भाजपा को दी पटखनी

जानकारी के मुताबिक सोरांव क्षेत्र के गधिना गांव निवासी राजेंद्र साहू (35) काफी समय से लकड़मंडी चौराहे पर बर्तन की दुकान चलाते थे। शनिवार की शाम प्रतापगढ़ की तरफ से एक तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार राजेंद्र के पूरे परिवार को रौंदते हुए दुकान में घुसकर पलट गई, जिससे राजेंद्र (35), सरिता (30) पत्नी राजेंद्र, रेशान (7) पुत्र राजेंद्र व लल्लू हरिजन की मौत हो गई जबकि राजेंद्र का एक पांच वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज एक नर्सिंग होम में चल रहा है।

उधर, यह खबर जैसे ही अन्य ग्रामीणों को हुई तो सैकड़ों की तादात में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों शवों को हाईवे पर रख चक्का जाम कर दिया और डीएम व मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सार्थक अग्रवाल समेत प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने हालात को संभालने की कोशिश की, पर समाचार लिखे जाने तक बात नहीं बन पाई थी। इस घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 गणेश केसरवानी बने प्रयागराज के मेयर, नगर पंचायतों में निर्दलियों का जलवा
नगर पालिका बेल्हा से हरिप्रताप सिंह और गौरीगंज से रश्मि सिंह ने मारा मैदान
UP Nikay Chunav: नगर निगम की सभी 17 सीटों पर भाजपा का कब्जा, योगी ने दी बधाई

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button