अवध

Bar Association Koraon: अरुण कुमार अध्यक्ष और विंध्यवासिनी बने मंत्री

प्रयागराज (राहुल सिंह). बार एसोसिएसन कोरांव (Bar Association Koraon) के चुनाव में अरुण कुमार तिवारी अध्यक्ष और विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ल मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, इसमें अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार तिवारी ने मामूली अंतर से चुनाव जीत लिया। अरुण कुमार तिवारी को 84 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रामबहादुर सिंह को 82 मत, तीसरे पर विजय शंकर मिश्र को 81, चौथे पर ललन कुमार तिवारी को 71 मत मिले हैं। इसके अलावा पांचवें प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह को महज तीन मतों से संतोष करना पड़ा।

Bar Association Koraon में मंत्री पद का मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। मंत्री पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ल ने 200 मत पाकर चुनाव जीत लिया। दूसरे स्थान पर रहे योगेंद्रनाथ द्विवेदी ने 116 मत हासिल किया है और तीसरे स्थान पर लक्ष्मीकांत शुक्ल को महज दो मतों से संतोष करना पड़ा।

आने-जाने के लिए एक अदद रास्ते को मोहताज हैं सिरोखर के ग्रामीण
 पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़ौरा में रोपे गए पौधे, पर्यावरण संरक्षण की अपील

इसी क्रम में उप मंत्री पद के लिए संतोष कुमार पांडेय 161 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं। दूसरे स्थान पर रहे वाजिदअली को 147 अधिवक्ताओं का समर्थन मिला। कोषाध्यक्ष पद के लगभग त्रिकोणीय मुकाबले में 135 मतों के साथ राजेश कुमार शुक्ल को जीत मिलीहै। दूसरे स्थान पर रहे शशिकांत कुशवाहा को 122 मतऔर तीसरे स्थान के लिए शिवाकांत मिश्र को 60 वोट मिले हैं। सोमवार को देर राथ निर्वाचन की घोषणा होने पर सभी अधिवक्ताओं ने विजेताओं को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि बार एसोसिएशन कोरांव अधिवक्ताओं के हित में सदैव कार्य करता रहेगा। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में अधिवक्ताओं के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

पुंछ में चार विदेशी आतंकवादी ढेर, अभी भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका
निजी स्वार्थपूर्ति के लिए धड़ाधड़ दी जा रही मान्यता, राजधानी में गरजे खंड शिक्षा अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button