अवध

बलदाऊ, सुभद्रा संग रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ, भक्तों ने खींचा रथ

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के सिरसा बाजार में मंगलवार को दोपहर भगवान जगन्नाथजी का भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सिरसा नगर में पूरी भव्यता के साथ निकली शोत्रायात्रा में सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल हुआ। मंगलवार सुबह श्री श्री नाथ बाबा मंदिर में नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना भक्तगणों ने सामूहिक रूप से की, उसके उपरांत भगवान के बाल स्वरूप, सुभद्रा और बलदाऊजी की भव्य रथ पर बैठा कर शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में सभी श्रद्धालु सड़क पर धोकर झाड़ू लगाकर उस पर अपने हाथों से जगन्नाथजी का रथ को धक्का दिया। नंगे पांव चलकर पूरे सिरसा बाजार में शोभायात्रा को घुमाया। इस दौरान जगह-जगह पर जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा पुनः मंदिर पर पहुंचने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

 रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह का राज परिवार से दूर-दूर तक कोई नाता नहीः राजा महेंद्र प्रताप सिंह
 बूंद-बूंद पानी को तरस रहे शंकरगढ़वासियों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन

इस आयोजन को संपन्न कराने में पुजारी रतन मिश्र, पिंटू पाठक, रामदास महाराज, जीतेंद्र शुक्ल, PRO चेयरमैन लखन केशरी, सत्यप्रकाश केशरी, रतन केशरी, चंद्रप्रकाश केशरी, श्यामजी केशरी, मैगी, अनुज, सुशील कुमार केशरी, राजाकुमार केशरी, मुकेश कुमार केशरी, मंजेश सेठ, राज अग्रवाल,  राजीव केशरी, शिवा केशरी, शोभित, अमित केशरी, मुन्ना सोनकर, निखिल ने अहम भूमिका निभाई।

 चाकघाट बार्डर पर रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह की गोली मारकर हत्या
समाजवादी पार्टीः महिला सभा की यमुनापार कमेटी घोषित, 51 लोगों को मिला स्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button