अवध

झलवा में कुर्क हुई 3.25 करोड़ रुपये की तीन मंजिला बिल्डिंग

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस-प्रशासन की टीम ने डुगडुगी पिटवाकर करवाई कुर्की

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). संगठित व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अनवरत जारी है। इसी क्रम में आज धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा में हनुमान सेवक पांडेय की 3.25 करोड़ की बिल्डिंग कुर्क कर ली गई। माफिया विजय मिश्र के शागिर्द हनुमान सेवक पांडेय द्वारा यह संपत्ति गलत तरीके से अर्जित धन से क्रय की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर तीन मंजिला इमारत को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया। इसकी बाजारू कीमत  ₹3,25,00,000/- (3.25 करोड़) आंकी गई है।

यह भी पढ़ेंः मेडिकल प्रोफेशन में मानवता को दें प्राथमिकताः मंडलायुक्त

यह भी पढ़ेंः भवन का सत्यापन करवाएं या फिर कार्यवाही को रहें तैयार

यह भी पढ़ेंः सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा, बची कुर्सी

ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी मांगने के कुल 83 अभियोग दर्ज हैं। एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशन में सफेदपोश माफिया विजय मिश्र की गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पांडेय पुत्र श्रीनाथ पांडेय (निवासी महेरा, लालापुर, प्रयागराज, हालपता मयूर बिहार कालोनी, झलवा) ने आपराधिक कृत्यों के द्वारा अर्जित धन से झलवा में क्रय की गई भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था।

भदोही के एसपी डा. अनिलकुमार ने बताया कि आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन द्वारा क्रय की गई उक्त संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में भदोही पुलिस व प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। एसपी ने बताया कि हनुमान सेवक पांडेय उपरोक्त वर्ष 2017 से अपराध जगत में सक्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button